हरियाणा:यमुनानगर: भाजपा विधायक घनशायमदास अरोड़ा के भतीजे अंकुर मनिकटाहला की रसमकिर्या व श्रद्धांजलि सभा में मेयर मदन चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा से जुड़े पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
December 07, 2020
1
यमुनानगर से भाजपा विधायक घनश्याम दास अरोड़ा के छोटे भाई पूर्व सरपंच सुदर्शन मानिकटाहला के सुपुत्र अंकुर मानिकटाहला का आक्समिक निधन 4 दिसम्बर शुक्रवार को हो गया था , स्वर्गीय अंकुर मानिकटाहला की रस्म क्रिया माडल टाऊन यमुनानगर में सोमवार को आयोजित हुई,श्रधांजलि सभा में विधायक व स्वर्गीय अंकुर के ताया जी घनश्याम दास अरोड़ा ने दिवांगत अंकुर की आत्मा को श्रध्दा सुमन आर्पित करते हुए कहा कि इस संसार में जिस व्यक्ति से आप मन से प्रेम करते है या जिससे आप दूर नहीं रह सकते अगर अचानक से वे आपको छोड़कर ईशवर के पास चला जाए तो वे पल सबसे ज्यादा दुखदाई होता है ,प्रभु श्रीराम भगवान होकर भी नियति के अन्दर बंधे रहे,उनके पिताजी श्री दशरथ की भी मृत्यु हुई फिर हम तो इंसान हैं ,हमें स्वयं को एवं अपने परिवार जनों को संभालना है,ईश्वर दिवंगत अंकुर मानिकटाहला की आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें व विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने श्रधांजलि देते हुए कहा कि जब अपनें धरती से विदा लेते हैं तो दुःख होता है,मगर सच यह भी है कि ये देंह नश्वर है,हमें यही प्रार्थना करनी चाहिए कि,जो पुण्यात्माँ आज हमारे बीच अनुपस्थित है,
भगवान उन्हें मोक्ष प्रदान करें, यह संसार प्रकृति के नियमों के अधीन हैं ,शरीर तो मात्र एक साधन है,विधायक घनश्याम दास ने कहा कि स्वर्गीय अंकुर मानिक टाहला के निधन की क्षतिपूर्ति होना सम्भव नहीं है , अगर हमारे रहते हमारे बच्चें हमसे पहले इस संसार से विदा ले लेते है तो वह समय बहुत कष्टदायक समय होता है,मेरा भतीजा स्वर्गीय अंकुर सद्गुणों से परिपूर्ण व्यक्ति था, उन्होंने अपने पारिवारिक जीवन के साथ साथ सामजिक दायित्व भी निभाया उनके आकस्मिक निधन से न केवल परिवार को अपितु समाज को भी क्षति पहुंची है।मनुष्य के द्वारा किए गए पूण्य कार्य ही उसे मोक्ष की प्राप्ति कराते हैं अतः हमें सदैव सद्कर्मों की ओर अग्रसर होना चाहिए, स्वर्गीयअंकुर मानिकटाहला के सद्कर्मों व सदगुणों से उन्हें परमपिता परमेश्वर अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करे ऐसी प्रभु से प्रार्थना है , स्वर्गीय अंकुर मानिकटाहला की रस्म क्रिया पर नगर निगम मेयर मदन चौहान, चेयरमैन रामनिवास गर्ग ,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा ,जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला सहित सामाजिक व राजनीतिक जीवन से सम्बंधित भारी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे तथा शोकाकुल मानिकटाहला परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की तथा स्वर्गीय अंकुर मानिकटाहला की आत्मिक शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना की,यमुनानगर जगाधरी की बहुत सी धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं ने दिवांगत आत्मा व मानिकटाहला परिवार के प्रति अपने शोक संदेश दिए
इस दौरान मेयर मदन चौहान, चेयरमैन रामनिवास गर्ग,भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला,भाजपा नेता हर्षवर्धन शर्मा,मंडल अध्यक्ष विभोर पहुजा, जिला उपाध्यक्ष सुमित गुप्ता,आई टी सैल जिलाध्यक्ष आदित्य चावला,अध्यक्ष अनिल बलाचौर, अध्यक्ष नीरज गुप्ता,गगन कटोच,मनोज धीमान, अमरजीत सिंह,नितिश दुआ,रोहित हरजाई ,गौरव भाटिया, नीरज पंडित, नितिन शर्मा ,सतीश शर्मा,संजीव कुमार, अभिषेक, सुरेंद्र, पवन सहित सैंकड़ों भाजपा कार्यकर्ता व आमजन ने उपस्थित रहकर दिवांगत आत्मा के लिए प्रार्थना की
Tags
Black market sites have little incentive to protect a player’s identification, as they don’t should reply to a governing body. A big reason for that is fear of federal authorities regulation, like that in Europe. In 2020, the United Kingdom 토토사이트 acted to prevent players from using bank cards to fund their gambling.
ReplyDelete